रिलीज से पहले सलमान खान के फैन्स को दिखाया जाएगा 'दबंग 3' का ट्रेलर, लॉन्च इवेंट पर दिखेंगे कई चुलबुल पांडे

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3’ का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है और मेकर्स ने इसके लॉन्च के लिए ग्रैंड तैयारियां की हैं। फैन्स भी ट्रेलर के लिए काफी एक्साइटेड हैं। जहां फैन्स अपने चुलबुल पांडे यानी सलमान को देखने के लिए बेताब हैं, वहीं उनके अपने चुलबुल पांडे ने भी उनके लिए खास प्लान बनाया है।

सभी जानते हैं कि सलमान खान की फैन फॉलोइंग का काफी जबरदस्त है और इसीलिए सलमान ने अपने फैन्स को शुक्रिया कहने के लिए उनके लिए ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया है। फैन्स के लिए ‘दबंग 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देश के अलग-अलग शहरों में रखी जाएगी। चेन्नै से लेकर बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ और इंदौर के फैन्स को आज ‘दबंग 3’ का ट्रेलर उसके ऑफिशल रिलीज से पहले देखने को मिलेगा।

मुंबई स्थित सलमान के फैन्स को न सिर्फ ट्रेलर के रिलीज से पहले इसे देखने का मौका मिलेगा, बल्कि वह सलमान से भी मिल पाएंगे। वहीं ट्रेलर लॉन्च पर भी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सलमान खान फैन क्लब के 50 मेंबर्स ऐक्टर को एक अलग अंदाज में ट्रिब्यूट देंगे। इसके लिए वे चुलबुल पांडे के गेटअप में इवेंट में शामिल होकर सलमान को सरप्राइज देंगे।

जैसे ही फैन्स को यह पता चला था कि ‘दबंग 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान रॉबिनहुड पांडे उर्फ चुलबुल पांडे के गेटअप में हीं नजर आएंगे, तो उन्होंने भी कुछ वैसा ही करने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट भी किया जाएगा, जिसमें जीतने वाले को सलमान के साथ बात करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, फैन्स को बताना होगा कि वे सलमान के सबसे बड़े फैन क्यों हैं और फिर सलमान उनसे विडियो चैट के जरिए बात करेंगे।

बता दें कि ‘दबंग 3’ को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सुदीप भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *