नई दिल्ली
ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक, गूगल, यूट्यूब और ट्विटर को योग गुरु रामदेव के खिलाफ आपत्तिजनक विषयवस्तु वाले एक विडियो के लिंक को वैश्विक स्तर पर ब्लॉक या निष्क्रिय करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि सिर्फ भारत के उपयोगकर्ताओं के लिए आपत्तिजनक विषयवस्तु को निष्क्रिय या ब्लॉक करना काफी नहीं है क्योंकि यहां रह रहा उपयोगकर्ता किसी अन्य माध्यम से भी उसे देख सकता है।
ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक, गूगल, यूट्यूब और ट्विटर को योग गुरु रामदेव के खिलाफ आपत्तिजनक विषयवस्तु वाले एक विडियो के लिंक को वैश्विक स्तर पर ब्लॉक या निष्क्रिय करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि सिर्फ भारत के उपयोगकर्ताओं के लिए आपत्तिजनक विषयवस्तु को निष्क्रिय या ब्लॉक करना काफी नहीं है क्योंकि यहां रह रहा उपयोगकर्ता किसी अन्य माध्यम से भी उसे देख सकता है।
अदालत ने कहा कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की यह जिम्मेदारी है कि वह इस विषयवस्तु तक लोगों की पहुंच आंशिक नहीं बल्कि पूरी तरह रोके। अदालत ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारत में अपलोड की गई आहत करने वाली सारी सामग्री प्लैटफॉर्म के कंप्यूटर नेटवर्क पर पूरी दुनिया में रोकनी होगी।
इससे पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने अदालत से कहा था कि उन्हें इस सामग्री के यूआरएल को भारत में बंद करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह वैश्विक आधार पर इस सामग्री को हटाने के खिलाफ है। अदालत ने पिछले साल सितंबर में आदेश दिया था कि रामदेव पर लिखी गई पुस्तक के मानहानिजनक अंशों को हटाया जाए।
Source: National