सड़क पर चलती बस बनी आग का गोला

– भंगेल में बुधवार सुबह 9 बजे हुआ हादसा, बाल-बाल बची बस में सवार लोगों की जान

प्रमुख संवाददाता, नोएडा

भंगेल में बुधवार सुबह सड़क से गुजर रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने बस में धुआं उठते देख शोर मचाया, जिसके बाद आननफानन में सवारियों को उतारा गया। इस दौरान आसपास के लोग आग बुझाने की बजाय विडियो बनाने में लगे रहे। जिससे आग भड़क गई और कुछ ही मिनटों में बस आग का गोला बन गई। सूचना मिलने पर पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के चलते कुछ देर भंगेल में जाम की स्थिति बनी रही।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब पौने 9 बजे एक निजी सवारी बस नोएडा से सवारियां लेकर दादरी जा रही थी। भंगेल पहुंचने पर उसकी सीएनजी किट में स्पार्किंग होनी शुरू हो गई, जिससे धुआं उठने लगा। यह देख रोड से गुजर रहे लोगों ने ड्राइवर को बस के निचले हिस्से में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोककर करीब 45 सवारियों को नीचे उतारा। सवारियां उतरने के कुछ ही मिनटों के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फेज-2 फायर स्टेशन के प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि विभाग को करीब 9 बजे बस में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद हरौला और फेज-2 से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उस दौरान मौके पर मजमा लगा था और लोग जलती बस का विडियो से बना रहे थे। दमकलकर्मियों ने करीब पौन घंटे पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस जलकर खत्म हो चुकी थी। थाना फेज-2 एसएचओ फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि इस मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *