एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक बार फिर सेल्फी से उपस्थिति दर्ज कराने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को बुधवार को इस मामले में ज्ञापन सौंपा। वीके सिंह बुधवार को मुरादनगर में गांधी संकल्प पदयात्रा कर रहे है। इसकी जानकारी होने पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ. अनुज त्यागी के नेतृत्व में उनसे मिलने पहुंचे थे। विधायक अजीतपाल त्यागी ने भी उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान कनक सिंह, अमित यादव, प्रदीप यादव और विनोद कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Source: UttarPradesh