महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कुछ दिनों पहले के सितारों ने प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस कार्यक्रम के दौरान एक जारी किया गया जिसमें बॉलिवुड सितारे महात्मा गांधी के विचारों को बताते दिख रहे हैं। इस खास विडियो को प्रधानमंत्री के आग्रह पर मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बनाया है।
अभी तक इस फंक्शन की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। अब इस कार्यक्रम का एक विडियो भी सामने आया है जिसमें बॉलिवुड सितारे प्रधानमंत्री से खुशनुमा माहौल में मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं। इस विडियो में न केवल सितारे महात्मा गांधी के बारे में अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं बल्कि अनौपचारिक रूप से प्रधानमंत्री से बातचीत भी कर रहे हैं। देखें, यह विडियो:
विडियो में शाहरुख भी मजाकिया अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वहीं अनौपचारिक मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी सोनम कपूर और एकता कपूर से बातचीत करते भी देखे जा सकते हैं। इस विडियो को डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
Source: Bollywood