रायपुर,राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर के नेतृत्व में अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से 07 दिसंबर 2019 को अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा द्वारा कोरबा जिले के ग्राम रंजना में आयोजित किये जा रहे महासभा के वार्षिक सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही प्रतिनिधिमण्डल ने पांचवी अनुसूची क्षेत्र की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया। इस अवसर पर अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा के सभापति श्री सेवक राम मरावी, उप सभापति श्री विश्राम सिंह मरावी, सचिव श्री रामनारायण टेकाम, संरक्षक श्री गेहसिंह उइके, कोषाध्यक्ष श्री बुधवार सिंह पावले, महामंत्री श्री मोहन सिंह राज, श्री जयसिंह राज, मण्डल अध्यक्ष श्री नकुल नेताम, श्री कृषि मरावी, श्री अरूण टेकाम और श्री देवकुमार वरकड़े उपस्थित थे।