खरीफ धान की खेती के साथ दलहन की पैदावार को दे रहे हैं बढ़ावा
एस एच अजहर दंतेवाड़ा अब शासन की मदद से ट्रैक्टर मिला है तो खेती-किसानी को नई तकनीक के जरिये पूरी लगन और मेहनत के साथ करूंगा। यही नहीं अब अपने खेत में लघु सिंचाई संसाधन विकसित कर रबी फसल और साग-सब्जी का उत्पादन भी करूंगा। यह बात जिले के दूरस्थ कुआकोंडा ब्लॉक के समेली निवासी कृषक कमलसिंह ने दन्तेवाड़ा में आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत डीएमएफ से अनुदान पर उन्नत कृषि यंत्र, पशुधन एवं बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती देवती कर्मा के हाथों ट्रैक्टर मिलने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर खेती-किसानी के साथ ही कुक्कुटपालन के जरिये अपने घर-परिवार को खुशहाली की ओर अग्रसर करने वाले समेली निवासी किसान कमलसिंह ने बताया कि वह अपने 18 एकड़ कृषि भूमि में से अभी केवल 12 एकड़ भूमि पर ही खेती-किसानी कर रहे हैं। अब सरकार द्वारा अनुदान पर ट्रैक्टर प्रदान किया गया है तो पूरे कृषि भूमि में खेती-किसानी करेंगे। इस दिशा में खरीफ और रबी फसल के लिए कृषि भूमि का अलग-अलग चिन्हांकन कर पूरी समयबद्ध तैयारी करने सहित मैदानी कृषि अमले की सलाह भी लेंगे। कमलसिंह ने बताया कि अपने इस संकल्प को साकार करने के लिए खेत में लघु सिंचाई संसाधन विकसित करने के लिए नलकूप स्थापना करना चाहते हैं और इस दिशा में कृषि विभाग में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिया है। जिससे रबी सीजन में मक्का, चना की फसल सहित साग-सब्जी का उत्पादन कर सकें। कमलसिंह बताते हैं कि अभी परम्परागत तरीके से खेती करने के कारण करीब 35 क्विंटल धान सहित एक से दो क्विंटल उड़द-मूंग एवं कुल्थी का उत्पादन मिल रहा है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर देशी कुक्कुटपालन कर रहे हैं, जिससे अपने 6 सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग किसान कमलसिंह बड़ा पुत्र गणेश को कॉलेज की पढ़ाई करवा रहे हैं तो छोटा बेटा लक्ष्मण 12 वीं की पढ़ाई कर रहा है। वहीं मंझले पुत्र और पुत्रवधु खेती-किसानी में मदद करते हैं। अब खेती-किसानी को ज्यादा ध्यान देकर किसान कमलसिंह परिवार को खुशहाल बनाने कटिबद्ध हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार अब खनन प्रभावित इलाके के किसानों और ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन तथा आय संवृद्धि के लिए खनिज न्यास निधि के तहत आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में 24 अक्टूबर को दन्तेवाड़ा में विधायक श्रीमती देवती कर्मा के मुख्य आतिथ्य में आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत जिले के 12 आदर्श ग्रामों के हितग्राहियों को उन्नत कृषि यंत्र सहित पशुधन एवं बीज वितरण किया गया।