एस एच अजहर
दन्तेवाड़ा– बीती रात किरन्दुल थाना में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा । पुलिस की रेड पड़ने पर करीब 376000 और करीब 70000 रुपए जब्त किये गए। कुल मिलाकर करीब 4 लाख 46 हजार की जप्ती और करीब 40 लोगों की गिरफ्तारी हुई ।
दन्तेवाड़ा जिले में सबसे बड़ी जुआ वसूली के लिए एएसपी सूरज और उनकी टीम को बधाई दी गयी। गौरतलब है कि रविवार के दिन रामू निषाद व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली प्राप्त सूत्रों के अनुसार आत्महत्या की वजह जुआ में रुपए हारने की वजह से उसने आत्महत्या की थी किरंदुल थाना क्षेत्र में पुलिस को लंबे समय से जुआ चलने की सूचना मिली थी कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा एएसपी थाना प्रभारियों के सदस्य ने पुलिस टीम एवं जवानों की टीम गठित कर तैयार की मुखबिर की सूचना पर तकनीकी शाखा के लोकेशन ट्रेस कर जिला मुख्यालय की बैठक टीम एवं थाना केंद्र के बल को तत्काल भेजा गया था हालांकि इससे पहले भी पिछले वर्षों में किरंदुल एसडीओपी ऐसे ही करवाई एक नागरिक की सूचना पर की थी हालांकि उस वक्त छापामार कार्रवाई की सूचना थाने से पहुंच गई