सुकमा-राज्य शासन के निर्देशन में कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में आज जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के गौठानों में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में धूमधाम से गौठान दिवस मनाया गया। इसी तरह से छिन्दगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पकेला में भी धूमधाम से गौठान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गौठान में स्थानीय रीति-रिवाज से विधिवत पूजा-अर्चना किया गया। साथ ही गौठनों में गायों को फूल माला एवं तिलक लगाकर पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत गायों को खिचड़ी खिलाया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में नवीन गौठनों के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, जनपद पंचायत छिन्दगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सहदेव सिंह, ग्राम पंचायत सचिव, महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।