पटना : ट्रंप मोदी मुलाकात पर बोले शत्रुघ्न तेरा जादू चल गया. एक्टर से राजनेता बने पूर्व भाजपा नेता और पीएम मोदी के प्रखर आलोचक शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर पीएम मोदी की तारीफ की है। फिलवक्त कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की मुलाकात पर कहा कि तेरा जादू चल गया। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ही महीने में दूसरी बार मोदी की शान में कसीदे पढ़े।
शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘फ्रांस में जी-7 में द्विपक्षीय बातचीत को आपने बहुत ही बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया। हम सभी सांस रोक कर इस मुलाकात का इंतजार कर रहे थे। आपका अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ तालमेल और केमिस्ट्री बहुत बढ़िया थी। यह बात सभी को बहुत स्पष्ट हो गई।’
एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”राष्ट्रपति ट्रंप के जादू के साथ आपका करिश्मा और कूटनीति ने गजब काम किया। इससे आगे भी दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। भले ही वह फिल्म न चली हो, लेकिन तेरा जादू चल गया। दीर्घायु हों भारत-अमेरिकी संबंध, दीर्घायु हों ट्रंप-मोदी।’
इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की थी और उसे अति साहसी करार दिया ता। शत्रुघ्न सिन्हा ने तारीफ में कहा था कि पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस वाला भाषण शानदार था और देश की अहम समस्याओं को केंद्रित था।