ओडिशा: खुद से बड़े अफसरों को भाई कहने पर रोक

भुवनेश्वर
ने जूनियर अफसरों को निर्देश दिया है कि वे कार्यस्थल पर आधिकारिक सदाचार बनाए रखें और अपने सीनियर को ‘भाई’ कहकर संबोधित करने से बचें। पशुपालन और पशु चिकित्सा निदेशालय ने जूनियर स्तर के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि यदि वे अपने सीनियर अधिकारियों को ‘भाई’ संबोधित करते हुए पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

निदेशक रत्नाकर राउत ने एक सर्कुलर में कहा,‘इस निदेशालय के जूनियर स्तर के अधिकारी और फील्ड ऑफिस उच्च अधिकारी की मौजूदगी में भी अपने सीनियर अधिकारियों के साथ कार्यस्थल पर आधिकारिक सदाचार का पालन नहीं कर रहे हैं।’ शनिवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है,‘उदहारण के तौर पर तकनीकी अधिकारी अपने सीनियर अधिकारियों एसडीवीओ/सीडीवीओ और जॉइंट डायरेक्टर लेवल-प्रथम को ‘भाई’ कह रहे हैं।’

निदेशक ने कहा, ‘व्यक्तिगत संबंध चाहे जो भी हों, लेकिन काम के समय या कार्यालय परिसर में किसी भी सरकारी कर्मचारी की तरफ से इस तरह से अपने उच्च अधिकारी को संबोधित करना उचित नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा,‘ऐसा करना न केवल ओडिशा सरकार सेवक आचरण नियम 1959 का उल्लंघन है, बल्कि यह अवज्ञा का भी प्रतीक है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *