विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) राजेंद्र त्रिपाठी की कोर्ट ने घोसी सीट से बीएसपी सांसद अतुल राय का समुचित उपचार कराने का आदेश दिया है। अतुल राय दुष्कर्म के आरोप में वाराणसी जिला जेल में बंद हैं। हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
आरोपी अतुल राय के रक्तचाप और प्राइवेट पार्ट से भारी रक्तस्त्राव से पीड़ित होने की जानकारी 13 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरन अधिवक्ता अनुज यादव ने दी थी। इसके साथ ही अर्जी देकर अतुल का समुचित उपचार कराए जाने की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने जिला कारागार से आख्या तलब की थी।
कारागार के प्रभारी चिकित्साधिकारी की ओर से सोमवार को कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी के प्राइवेट पार्ट से खून आने की शिकायत पर जेल अस्पताल में इलाज किया गया। इलाज के बावजूद ज्यादा सुधार न होने पर सर्जन से जांच कराई गई। उन्होंने आरोपी को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सकों को दिखाने की सलाह दी है। पुलिस बल उपलब्ध होते ही विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाकर उनके परामर्शनुसार इलाज कराया जाएगा। इस रिपोर्ट पर कोर्ट ने अतुल राय का समुचित इलाज कराने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया है।
Source: International