अयोध्या
शिवसेना प्रमुख 24 नवंबर को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी यह कर दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी।
शिवसेना प्रमुख 24 नवंबर को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी यह कर दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने नौ नवंबर को अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अपना फैसला सुनाया था, जिसके बाद उद्धव ने घोषणा की थी कि वह को ‘भगवान श्रीराम की नगरी’ अयोध्या जाएंगे। यात्रा में विलंब होने का कारण महाराष्ट्र में सरकार बनने में हो रही देरी को बताया जा रहा है।
शिवसेना के कार्यकर्ता अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत करने की व्यवस्था कर रहे थे। इस साल जून में उद्धव और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने अयोध्या का दौरा किया था और रामलला विराजमान में प्रार्थना की थी। इसके अलावा पिछले साल भी उद्धव ने अयोध्या की यात्रा की थी।
Source: International