बचेली स्कूल के बच्चो ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, परिसर में हुआ पौधारोपण
एस एच अजहर
बचेली-नगर पालिका बचेली के वार्ड क््रं. 4 स्थित शासकीय प्राथमिक शाला सरस्वती एवं शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विघालय का तीसरा स्थापना दिवस 19 नवंबर, मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के संयुक्त महाप्रबंधक संजय बासु थे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वित विभाग के उपमहाप्रबंधक एस गुहा एवं विघुत विभाग से प्रबंधक श्रीमती समाप्ति राना थे। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्जन सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियो के स्वागत के साथ हुआ, तत्पश्चात सरस्वती माॅ के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वल्लन किया गया। सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सरस्वती एवं मीडिल स्कूल के बच्चो के अलावा पोटाकेबिन, लेबर हाटमेंट, डीएनके वन के बच्चो द्वारा छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार एवं देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
उपस्थित अतिथियो ने बच्चो के मनमोहक प्रस्तुति की काफी तारीफ की साथ ही उन्होने कहा कि इस स्कूल के लिए हर संभव मदद किया जायेगा। स्कूल भवन व विज्ञान कक्ष का निरीक्षण करते हुए सभी शिक्षको व शाला प्रबंधन की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि एनएमडीसी के सीएसआर मद से ही इस स्कूल भवन का निर्माण हुआ है। वर्ष 2017 में सीएमडी व जिला प्रशासन की उपस्थिति में इस भवन का उदघाटन किया गया था। कार्यक्रम कें अंत में अतिथियो व शिक्षको तथा छात्र-छात्राओ द्वारा पौधारोपण किया गया। संचालन बचेली संकुल के समन्वयक श्री फखरे आलम के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंद्रकला ठाकुर, प्राथमिक के श्रीमती नमीता कश्यप, शिक्षिका श्रीमती रीना साहा, सुश्री ज्योति गजभिये, श्रीमती सीमा वेग, शिखा परते, भारती कर्मा, मंजू पारथी, काकूली धर, बिम्बिता नायक, शैलेश साहु, पोटाकेबिन की अधीक्षिका दीपमाला वेक, शबीना आलम, प्रमिला मंडावी, ममता सिंहा, निर्दोष तिवारी, उर्मिला शर्मा, सुमित्रा चैहान, जरीना खातून, पुष्पा वर्मा, रंजीत सिंह, हेमंत कवासी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएॅ व छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहे।