रायपुर।लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दत्ता (शिव) ने अपने वार्ड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपनी मां मोनी दत्ता के शुभ करकमलों से कराया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव दत्ता ने चुनाव चिन्ह सीढ़ी छाप मिलते ही अपना प्रचार फिर से जोर-शोर से शुरू कर दिया है और सुबह से देर शाम तक वार्ड में जनसम्पर्क कर रहे है। आज शाम राजेन्द्र नगर शिव मंदिर के पास चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन शिव दत्ता ने वार्डवासियों की उपस्थिति में अपनी मां मोनी दत्ता के हाथों से कार्यालय में रिबन काटकर कराया।