उन्नाव: वारदात से पहले पीड़िता-आरोपी में बात


यूपी के उन्नाव में बिहार क्षेत्र के गांव में गैंगरेप पीड़िता को कथित तौर पर जलाकर मार देने के मामले में कई नए तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, एक रिश्तेदार के मोबाइल के जरिए आरोपी शिवम ने 4 दिसंबर की दोपहर पीड़िता से बात की थी। इसके पहले 3 दिसंबर को पीड़िता ने 1090 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी कि दो लड़के उसका पीछा कर रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि शिकायत में उसने किन लोगों का नाम लिया था।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस की अब तक की जांच-पड़ताल में कई ऐसी बातें सामने आ रही हैं, जो हर किसी को उलझन में डाल रही हैं। 30 नवंबर को गैंगरेप का मुख्य आरोपी शिवम जेल से छूटकर आया। आरोप है कि इसकी खुशी में गांव के एक हिस्से में मिठाई बांटी गई। इससे दोनों परिवारों में तनातनी चरम पर पहुंच गई। आरोपी शिवम पीड़िता को जलाकर मार देने के मामले में भी आरोपी है।

1090 पर पीड़िता ने की थी शिकायत
सूत्रों के अनुसार, 3 दिसंबर को पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर बताया कि दो शोहदे उसे परेशान कर रहे हैं। 4 दिसंबर को आरोपी शिवम ने एक रिश्तेदार के फोन के जरिए पीड़िता से बात की। दोपहर 3:10 बजे कनेक्ट हुई कॉल पर करीब 19 सेकंड तक बात हुई। अगले दिन अलसुबह 5:09 बजे शिवम अपने घर से कहीं चला गया। हालांकि शिवम की मां सरोज त्रिवेदी का दावा है कि शिवम रोज सुबह 5 बजे दौड़ने जाता था। वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।

जानकारों का यह भी कहना है कि 5 दिसंबर को वारदात के बाद सबूत इकट्ठा करने पहुंची फरंसिक टीमों को युवती का मोबाइल और पीले रंग का हैंडबेग भी मिला है। हालांकि पुलिस मौके से मिले किसी भी सबूत और शुरुआती निष्कर्ष के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है।

मौके से मिले सिर्फ एक व्यक्ति के फिंगरप्रिंट
सूत्रों के अनुसार, मौके पर पेट्रोल या केरोसिन से भरी बोतल पर सिर्फ एक व्यक्ति के फिंगरप्रिंट ही मिले हैं। यह कौन है, इस पर संशय है। मेडिकल एग्जामिनेशन में पुलिस को किसी भी आरोपी के शरीर पर चोट, खींचतान या झुलसने के कोई निशान नहीं मिले थे। वहीं, उन्नाव जिला अस्पताल में हुए मेडिकल उन्नाव में शुरुआती मेडिकल एग्जामिनेशन में युवती के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली थी।

शिवम ने बनाया था फेसबुक अकाउंट
नाम न छापने की शर्त पर गांव के युवकों ने बताया कि पहले शिवम और युवती के बीच दोस्ताना संबंध थे। शिवम ने ही युवती का फेसबुक अकाउंट बनाया था। पासवर्ड की जानकारी होने के कारण शिवम उसका अकाउंट भी खोलकर चेक करता था। इसमें मिली कुछ चैट के बाद दोनों के बीच तकरार काफी बढ़ गई थी।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *