अयोध्या पर सुप्रीम फैसला आने के एक माह पूरे होने और 6 दिसंबर की बरसी बीत जाने के बाद जिला प्रशासन ने फोर्स की नए सिरे से तैनाती शुरू कर दी है। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही श्रीरामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला और रामसेवकपुरम में सैंड बैग मोर्चे बनाकर पुलिस फोर्स तैनाती कर दी गई है। इन क्षेत्रों में गाइडों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी श्रद्धालुओं को जामा तलाशी के बाद ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। एसपी सिटी और सीओ सभी पॉइंटों पर जाकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करने के साथ ही सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों के लिए और अधिक संख्या में बुलेट प्रूफ जैकेट की डिमांड की है।
खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद अयोध्या की का खाका नए सिरे से खींचा जाने लगा है। जगह-जगह पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है। पत्थर तराशी के केंद्र श्रीरामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला और रामायण के प्रसंगों पर आधारित बनाई जा रहीं मूर्तियों के केंद्र रामसेवकपुरम में सैंड बैग के मोर्चे बनाकर बुलेट प्रूफ जैकेट में सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिन्हें वायरलेस सेट और खुफिया कैमरे के साथ टॉर्च भी दी गई है।
अयोध्या में संवेदनशीलता बनी हुई है। इस बात की पुष्टि एसएसपी आशीष तिवारी भी करते हैं। उन्होंने बताया पूर्व में आतंकी हमला हो चुका है, समय-समय पर खुफिया इनपुट होते हैं लेकिन उन्हें शेयर नहीं किया जा सकता। पिछली वारदातों को ध्यान में रखते हुए फोर्स का रीडिप्लॉयमेंट किया जा रहा है। जिले में जितने भी संवेदनशील स्थान और एंट्री पॉइंट्स हैं, उन पर फोर्स लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी बुलेट प्रूफ जैकेट थे, उन्हें सुरक्षाकर्मियों को बांट दिया गया है। शासन स्तर पर और डिमांड की गई है।
सुरक्षा के प्रतिबंध में झगड़ा रहेगा रामकोट का क्षेत्र
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया धारा 144 लगे रहने तक और संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल रामकोट क्षेत्र में अस्थाई बैरियर नहीं हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समय-समय पर क्षेत्र में सुरक्षा की समीक्षा की जाती रहेगी।
Source: International