आगरा, 11 दिसंबर (भाषा) आगरा में थाना नाई की मण्डी के तहत हल्का मदन में बुधवार को एक मकान से पिता, पुत्र के शव मिले। इस संबंध में थाना नाई की मण्डी के निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि पिता की मृत्यु एक दिन पहले और पुत्र की मृत्यु बुधवार को हुई है। उन्होंने बताया कि शवों में बदबू आने की वजह से पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नाई की मण्डी अंतर्गत हल्का मदन के एक मकान में होतू (65) तथा उसके पुत्र संजय (25) रहते थे। संजय के पिता होतू की बीमारी के चलते दो दिन पहले मौत हो गयी थी। इसकी सूचना संजय ने पड़ोस में किसी को नहीं दी। बताया जा रहा है कि संजय मानसिक रूप से बीमार था। इसके चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया। बुधवार को संजय की भी मौत हो गयी। मकान से अजीब सी बदबू आने की वजह से पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो पिता और पुत्र के शव मिले। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
Source: International