भुवनेश्वर, 11 दिसंबर (भाषा) टाटा स्टील भुवनेश्वर हाफ मैराथन का पांचवां सत्र 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ओड़िशा सरकार के खेल एवं युवा सेवा विभाग के सहयोग से आयोजित भुवनेश्वर हाफ मैराथन 2020 में स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए देशभर के धावक हिस्सा लेंगे। भुवनेश्वर हाफ मैराथन में तीन प्रतिस्पर्धी दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें 18 साल या इससे अधिक के पुरुषों और महिलाओं के लिए 21 किमी की हाफ मैराथन, 15 साल और इससे अधिक के लड़के और लड़कियों के लिए 10 किमी की दौड़ और 12 से 16 साल के लड़के और लड़कियों के लिए पांच किमी की दौड़ शामिल है।
Source: International