सीतापुर: छेड़खानी और मारपीट से आहत युवती ने जहर खाकर दी जान


एक ओर जहां राज्य और पूरे देश में महिलाओं से अपराध को लेकर गुस्सा है, सीतापुर के हरगांव इलाके में एक युवती ने इसी के चलते अपनी जान दे दी।यहां छेड़खानी और मारपीट से आहत एक युवती ने जहर खा लिया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ रिफर किया गया लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह घर से दूध लेने के लिए निकली युवती को गांव के ही युवक अंकित वर्मा ने रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब युवती ने उसका विरोध किया तो अंकित ने उसके साथ मारपीट की। युवती का शोर सुन जब ग्रामीण एकत्र होने लगे तो अंकित मौके से भाग निकला। युवती ने जब आप बीती अपने परिजनों से बताई तो वे अंकित की शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे जहां अंकित के पिता प्रकाश चंद्र ने सबको बुरा भला कहकर भगा दिया।

लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
अपने साथ हुई छेड़खानी और मारपीट से आहत युवती ने घर में जहर खा लिया। परिजन उसे स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। मंगलवार शाम तक युवती की हालत में कोई सुधार न होते देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रिफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी पाते ही एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया कि युवती के परिजनों ने मंगलवार को तहरीर दी थी जिसके आधार पर छेड़खानी सहित दूसरी संबंधित धाराओें में मुकदमा दर्ज किया गया था।

क्या बोले एसपी?
इस बारे में एसपी एलआर कुमार का कहना है कि मामले की जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि मृतका और आरोपी युवक बालिग थे और दोनों एक-दूसरे को भली-भांति जानते थे। दोनों रिलेशनशिप में भी थे। दोनों में कहासुनी और मारपीट हुई जिसके बाद सोमवार को युवती ने जहर खा लिया। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आरोपी अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *