फिल्म ‘फुकरे’ बॉलिवुड की एंटरटेनर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के बाद ‘फुकरे 2’ भी आई थी और इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया। अब खबरें आ रही हैं कि निर्माता ” लाने के बारे में सोच रहे हैं। फिल्म में पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा, मनजोत और वरुण शर्मा ने अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा।
पुलकित सम्राट और एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट के बताया है। हाल ही में ‘फुकरे 2’ की रिलीज के दो साल होने पर पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कर फिल्म ‘फुकरे 3’ को लेकर सवाल पूछा। इस पर निर्माता रितेश सिधवानी ने बताया कि यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।
फुकरे टीम के वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित सम्राट हाल ही में डायरेक्टर अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आए थे। अली फजल इस समय हॉलिवुड फिल्म में काम कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा के पास इस समय कई फिल्में हैं। वरुण शर्मा को आखिरी बार डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ में देखा गया था।
Source: Entertainment