पीरियड को काफी इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया था जिसमें वह बेबी बंप के साथ भी काफी शानदार लग रही थीं। कल्कि ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड की गोद में बैठी नजर आ रही हैं।
इस फोटो में वाइट कुर्ता पजामा पहनी कल्कि बॉयफ्रेंड गाय हिर्शबर्ग की गोदी में बैठकर हंसती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और दोनों का एक-दूसरे को देखने का अंदाज उनके बीच के प्यार को दिखाने के लिए काफी है।
प्रेग्नेंसी के कारण बढ़े हुए वजन के बाद भी जब उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें गोदी में बैठने दिया तो इसकी खुशी जाहिर करते हुए कल्कि ने लिखा, ‘वह मुझे अभी भी अपनी गोद में बैठने देते हैं’। इसके साथ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कल्कि ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी को 8 महीने हो गए हैं और उनका वजन 11 किलो बढ़ चुका है।
वैसे बता दें कि, कल्कि प्रेग्नेंसी के बावजूद सोशल लाइफ को लेकर ऐक्टिव बनी हुई हैं। वह फोटोशूट से लेकर, इवेंट में शामिल होने और अन्य प्रॉजेक्ट्स पर भी लगातार काम कर रही हैं।
Source: Entertainment