मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक में युवक का जंजीरों से बंधा जला हुआ शव मिला है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। राज्य के विधि मंत्री पीसी शर्मा का दावा है कि की वजह का जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, पंचशील नगर के सरदार पटेल स्कूल के भीतर मंगलवार सुबह एक युवक का जंजीरों से बंधा जला हुआ शव मिला। यह शव स्कूल के भंडार कक्ष के करीब मिला है। यह युवक कौन है, इसका पता नहीं चल पाया है। स्कूल में शव होने की जानकारी मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक इरशाद वली सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल भेज दिया।
जानकारी मिलने के बाद राज्य के विधि मंत्री शर्मा भी सरदार पटेल स्कूल पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि युवक का शव मिला है, जो जंजीरों से बंधा हुआ और जला हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत की वजह का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि युवक की जलाकर हत्या की गई है। सवाल उठ रहा है कि वह स्कूल के भीतर कैसे पहुंचा।
मंत्री शर्मा का कहना है कि युवक स्कूल की दीवार फांदकर अंदर आया होगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक वली का कहना है कि युवक का शव पूरी तरह जला हुआ है। यह शव 24 से 48 घंटे पुराना लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का खुलासा हो सकेगा।
Source: Madhyapradesh