सोनी टीवी के इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन के ‘लाफ्टर के ग्रैंड फिनाले’ में ‘लाइगर’ के कलाकारों का हुक स्टेप!

मुंबई :- सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का क्षेत्रीय कॉमेडी रियलिटी शो – इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन इस शनिवार 27 अगस्त को रात 9:30 बजे ‘लाफ्टर का ग्रैंड फिनाले’ पेश करने जा रहा है। इस शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स – मुंबई के नितेश शेट्टी, विग्नेश पांडे एवं जयविजय सचान, दिल्ली के रजत सूद और उज्जैन के हिमांशु बवंडर इस शो की समाप्ति से पहले जज – शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह के सामने एक आखिरी बार परफॉर्म करेंगे! इस मौके पर सुनील ग्रोवर दर्शकों की फेवरेट रिंकू भाभी के अवतार में नजर आएंगे।

इस दौरान विग्नेश और उनकी कठपुतली ऐना की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अनन्या पांडे इस कॉमेडियन की जमकर तारीफ करेंगी। विग्नेश की तारीफ करते हुए अनन्या कहेंगी, “मैं इतना ज्यादा हंसी हूं कि मेरा चेहरा दुखने लगा है! मुझे वाकई बहुत मजा आया!” विजय बताएंगे कि कैसे ऐना उन्हें एक इंसान की तरह लगी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ऐना असल में एक इंसान है, ऐसा लगता है जैसे वो कोई जीता जागता व्यक्ति हो। उसमें इतना ज्यादा कैरेक्टर है।”

इसके बाद वे दोनों इस कॉमेडियन को अपने हिट गाने ‘अकड़ी पकड़ी’ का हुक स्टेप सिखाने मंच पर आएंगे। मंच पर आजू-बाजू अनन्या एवं विजय और बीच में कॉमेडियन होंगे, जहां ये दोनों सितारे ऐना और विग्नेश को अपने गाने का हुक स्टेप करते हुए डांस करना सिखाएंगे और दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेंगे।

तो इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन में आप भी देखना ना भूलें ‘लाफ्टर का ग्रैंड फिनाले’, इस शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *