राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने विधेयक का विरोध कर रही कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इसके सांसदों के बयान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बयान की तरह हैं जो उन्होंने कल यानी मंगलवार को दिया था। इमरान ने भारत के अंदरूनी मामले में गैरजरूरी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह विधेयक आरएसएस के ‘हिंदू राष्ट्र’ की अवधारणा की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।
इमरान, कांग्रेस सांसदों का बयान एकसमान
गृह मंत्री शाह ने कहा कि आर्टिकल-370, एयरस्ट्राइक, कश्मीर और नागरिकता संशोधन विधेयक पर पाकिस्तान के नेताओं और कांग्रेस के नेताओं के बयान एक समान हैं। कांग्रेस के नेताओं के बयान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में भी कोट किया है। कांग्रेस के नेताओं के बयान और पाकिस्तान के नेताओं के बयान कई बार घुलमिल जाते हैं।
कांग्रेस ने शरणार्थियों को दिया जख्म
गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के विधेयक को लाने के औचित्य को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि यह विधेयक इसलिए जरूरी है क्योंकि कांग्रेस ने शरणार्थियों को सुरक्षित करने की व्यवस्था नहीं की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में शरणार्थी बिना नागरिकता के रह रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर उनकी सच्चाई बाहर आई तो कि तो वे गिरफ्तार हो सकते हैं, उनकी शादी टूट सकती है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि आज शरणार्थी कह रहे हैं कि ‘जिन्होंने जख्म लगाए, वे ही पूछ रहे हैं कि जख्म क्यों लगे।’
भूमिका के अनुसार बदलती है कांग्रेस
उन्होंने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि अलग-अलग भूमिका में इसका अलग-अलग सिद्धांत होता है, लेकिन बीजेपी 1950 से ही आर्टिकल 370 के खिलाफ हैं। हम सत्ता में रहे हैं या विपक्ष में हमारा सिद्धांत एक विषय पर एक ही रहता है। वहीं, कपिल सिब्बल के बयान कि देश का मुसलमान आपसे (शाह) नहीं डरता है, पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं कहता हूं डरना भी नहीं चाहिए, बस आप (कांग्रेस) उन्हें डराने की कोशिश मत कीजिए। वे कहते हैं कि इस बिल से मुसलमानों का अधिकार छिन जाएगा, लेकिन मैं सबको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इस बिल से किसी का भी अधिकार नहीं छिनेगा।
Source: National