रायपुर,शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड 38 के प्रत्याशी बजरंग यादव ने नामांकन के दूसरे दिन से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की अभी तक बजरंग यादव के द्वारा रामकुंड उछला तालाब बगीचापारा वासुदेवपारा उत्कलबस्ती गंगाराम नगर खालेपारा खपराभट्टी भीमनगर चौबे कॉलोनी महाराष्ट्र मंडल रामकुंड विहार लव कुश विहार आमा तलाब उछला तालाब घोराही तालाब में जनसंपर्क अभियान की पहली चरण को पूरा किया है इस दौरान बजरंग यादव ने कहा कि वार्ड की सफाई जनता के लिए स्वच्छ जल एवं प्रकाश की व्यवस्था मेरी प्राथमिकता में है आम जनता के बीच में वार्ड के प्रति अपनी जिम्मेदारी को कैसे पूरा करूँगा रोड मैप बता रहा हूं और आम जनता से वार्ड के विकास के लिए सलाह ले रहा हूं। शहीद चूणामणि नायक वार्ड में कांग्रेस बड़ी अंतर से जीत दर्ज करायेगी।