विश्‍वनाथ धाम निर्माण के लिए आगे आईं चार भारतीय कंपनियां

विकास पाठक, वाराणसी
बनारस के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट के निर्माण के लिए चार कंपनियां आगे आई हैं। ये कंपनियां भारतीय हैं। 21 दिसम्‍बर को टेंडर खोले जाने से पहले गुरुवार को में कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

320 करोड़ की लागत से विश्‍वनाथ धाम के निर्माण के लिए पीडब्‍ल्‍यूडी ने बीते अक्‍टूबर महीने में टेंडर जारी किया था। दिल्‍ली की शापूर्जी इंजीनियरिंग कंपनी, अहमदाबाद की पीएपी प्रॉजेक्‍ट लिमिटेड, हैदराबाद की रैंकी व मुंबई की कार्वी कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी ने टेंडर डाला है। वाराणसी मंडल के कमिश्‍नर दीपक अग्रवाल व पीडब्‍ल्‍यूडी में विश्‍वनाथ धाम निर्माण खंड के मुख्‍य अभियंता जीपी पांडेय के साथ गुरुवार को हुई प्रि-बिड मीटिंग में चारों कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

विश्‍वनाथ धाम का निर्माण स्‍थल देखा
कंपनियों के प्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य व अन्‍य पहलुओं पर चर्चा की। कंपनियों की ओर से आई आपत्तियों का निस्‍तारण किया गया। बैठक के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने पीडब्‍यूडी के अभियंताओं के साथ विश्‍वनाथ धाम का निर्माण स्‍थल देखा।

कई कंसल्‍टेंट नियुक्‍त होंगे
जनवरी महीने से शुरू होने वाले विश्‍वनाथ धाम के निर्माण की निगरानी के लिए इस महीने के अंत तक कई तकनीकी कंसल्‍टेंट नियुक्‍त किए जाएंगे। विशेषज्ञों की टीम में प्रॉजेक्‍ट डिजाइनर, सीनियर आर्किटेक्‍ट, लैंड स्‍केप डिजाइन के एक्‍सपर्ट, पर्यावरण, यातायात, जीओ टेक्निकल विशेषज्ञ के अलावा इलेक्ट्रिकल और वित्त विशेषज्ञ को शामिल किया जाएगा। पीडब्‍ल्‍यूडी में विश्‍वनाथ धाम निर्माण खंड के मुख्‍य अभियंता जीपी पांडेय ने बतया कि निर्माण के दौरान वास्‍तु एवं धार्मिक महत्‍व की चीजों को बनाए रखने के लिए भी एक टीम बनाई जाएगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *