गन्‍ने की कीमत नहीं बढ़ाने से नाराज किसानों ने दूसरे दिन भी लगाया जाम

शादाब रिज़वी, मेरठ
गन्‍ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने के विरोध में का बुधवार से शुरू हुआ आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। किसानों ने दूसरे दिन वेस्‍ट यूपी में हाईवे और अन्य जगह जाम लगाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली में गन्‍ना लाद कर हाइवे पर पहुंच गए। मेरठ के बना में भी किसानों ने विरोध किया और कुछ देर के लिए रास्‍ता जाम किया।

मुजफ्फरनगर के खतौली में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने नेशनल हाइवे पर भैंसी गांव के कट पर जाम लगाया। छपार में नेशनल हाइवे-58 पर अवरोध खड़े कर वाहनों को रोक दिया। मोरना में चौधरी चरण सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। पुलिस अफसरों ने समझाकर किसानों से जाम खुलवा।

पढ़ें:

सहारनपुर में पराली की होली जलाई
सहारनपुर के नागल में किसानों ने हाइवे जाम किया और धरना दिया। गन्‍ने और पराली की होली जलाकर विरोध जताया और एसडीएम देवबंद को ज्ञापन सौंपा। छुटमलपुर के ज्योति किरण तिराहा पर गन्‍ने से लदी ट्रैक्टर- ट्रॉली खड़ी कर किसानों ने जाम कर दिया। कसान तिराहा के बीच किसान दरियां डालकर धरने पर बैठ गए।

बिजनौर में सरकार को किसान विरोधी बताया
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने बिजनौर के शेरकोट हरेवली मार्ग पर जाम लगाया। धरना दिया। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। किसानों ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सरकार को किसान विरोधी बताया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *