मार्नस (नाबाद 110) के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में न्यू जीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 248 रन का स्कोर बना लिया।
स्टंप्स के समय ट्रेविड हेड 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर लाबुशाने के साथ नाबाद लौटे। लाबुशाने ने 202 गेंदों पर अब तक 14 चौके और एक छक्का लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में उनका यह तीसरा शतक है। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट लिए 23 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
देखें स्कोरकार्ड-
इससे पहले, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम ने 75 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनरों डेविड वार्नर(43) और रोरी बर्न्स (9) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद लाबुशाने ने स्टीवन स्मिथ (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
स्मिथ ने 164 गेंदों पर चार चौके जबकि वॉर्नर ने 74 गेंदों पर चार चौके लगाए। 207 के स्कोर पर स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 225 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (12) का भी विकेट गंवा दिया। इसके बाद लाबुशाने और हेड ने दिन के बाकी का खेल निकाल दिया। न्यू जीलैंड की ओर से नील वेग्नर को दो और टिम साउदी तथा कोलिन डी ग्रैंड होम को अब तक एक-एक विकेट मिला है।
Source: Sports