सुपरस्टार आज यानी 12 दिसंबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत की आगामी तमिल फिल्म ” के निर्माताओं ने गुरुवार को उनके जन्मदिन पर फिल्म के एक विशेष पोस्टर का रिलीज किया। फिल्म कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्र ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडर पर शेयर किया है। इस पोस्टर में रजनीकांत को गुस्से में आगे की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है।
एआर मुरुगादास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दरबार’ जनवरी में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी। बताते चलें कि इस फिल्म के साथ रजनीकांत पुलिस अफसर के किरदार में 25 सालों के बाद वापसी करने जा रहे हैं।
उन्हें एक पुलिस अधिकारी के किरदार में आखिरी बार साल 1992 में आई तमिल फिल्म ‘पंडियन’ में देखा गया था। इसके अलावा साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘मूंदरू मुगम’ में वह एलेक्स पंडियन नामक एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे।
फिल्म ‘दरबार’ में कीर्ति सुरेश, मीना खुशबू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। डी इम्मान इस फिल्म के संगीतकार हैं। पिछले हफ्ते फिल्म के ऑडियो को जारी किया गया था।
Source: Entertainment