Google 2019 में सबसे ज्यादा सर्च हुई हस्तियों में रानू मंडल, सिद्धार्थ शुक्ला और तारा सुतारिया भी उनसे पीछे

गूगल ने इस साल यानी साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पिछले साल सबसे ज्यादा सर्च की गई थीं साउथ की स्टार प्रिया प्रकाश वॉरियर। इस बार इस लिस्ट में बाजी मारी है इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल ने। रानू मंडल के लिए यह साल वाकई किसी सपने के सच होने से कम नहीं था और जबरदस्त मैजिकल रहा यह साल।

यहां यदि हम बात करें साल 2019 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए जानेवाली हस्तियों की तो इसमें टॉप पर यानी पहले नंबर पर हैं अभिनंदन वर्तमान, दूसरे नंबर पर हैं लता मंगेशकर और तीसरे नंबर पर हैं युवराज सिंह। रानू मंडल सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट में 7वें नंबर पर है। यहां तक कि रानू ने ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की ग्लैमरस ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया को भी पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं ‘बिग बॉस 13’ के सबसे चहेते कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला भी इस लिस्ट में हैं, लेकिन नौवें पायदान पर और 10वें नंबर पर मौजूद हैं कोएना मित्रा।

यहां पेश है टॉप 10 हस्तियों की लिस्ट, जो इस साल सबसे ज्यादा सर्च हुए।
1. अभिनंदन वर्तमान
2. लता मंगेशकर
3. युवराज सिंह
4. आनंद कुमार
5. विकी कौशल
6. ऋषभ पंत
7. रानू मंडल
8. तारा सुतारिया
9. सिद्धार्थ शुक्ला
10. कोएना मित्रा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के मशहूर गाने ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर सोशल मीडिया पर रानू मंडल ऐसी छाईं कि उन्हों बॉलिवुडमें गाने का भी मौका मिल गया। बॉलिवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए गाने का मौका दिया। हालांकि, जितनी तेजी से उन्हें पॉप्युलैरिटी मिली, उतनी ही तेजी से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुईं। कभी फैन्स के साथ व्यवहार में कमी को लेकर तो कभी अपने हेवी मेकअप की वजह से रानू हेटर्स की लिस्ट में भी खूब चर्चा में रहीं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *