देखें, 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' का नया गाना 'माए भवानी'

फैन्स काफी दिनों से और की जोड़ी को एकबार फिर साथ बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। यह जोड़ी फिल्म ” में एक साथ दिखाई देगी। फिल्म का लेटेस्ट गाना ” रिलीज हो चुका है और इसमें अजय देवगन और काजोल की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

फिल्म में काजोल को मराठी महिला के अवतार में देखना दिलचस्प है। अजय-अतुल के संगीत से सजे इस गाने को सुखविंदर और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाजें दी हैं। गाने को काफी खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। देखें, इस गाने का विडियो:

बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की कहानी 17वीं सदी के मराठा सेनापति तान्हाजी मालसरे पर आधारित है। फिल्म में सैफ अली खान ने उदय भान राठोड़ का नेगेटिव किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में शरद केलकर, ल्यूक केनी, जगपति बाबू और पंकज त्रिपाठी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *