अगर की फिल्मों को देखें तो पता चलता है कि वह हमेशा अलग तरह की दिलचस्प स्क्रिप्ट और किरदारों का चयन करते हैं। इतना ही नहीं, रणवीर अपने कैरक्टर पर इतनी मेहनत करते हैं कि वह पूरी तरह से उस रोल में समा जाते हैं। उनकी पिछली फिल्में गली बॉय और पद्मावत में उनके किरदारों को देखकर यह साफ महसूस किया जा सकता है।
अब खबर आ रही है कि रणवीर सिंह एक इंडियन सुपरहीरो के किरदार में दिख सकते हैं जो मशहूर कॉमिक बुक सीरीज पर आधारित होगा। इस पर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में अभी करण और रणवीर से बातचीत चल रही है।
राज कॉमिक्स के प्रजिडेंट मनोज गुप्ता ने बताया, ‘हम लोग नागराज के सिल्वर-स्क्रीन अडैप्टेशन के लिए करण जौहर और रणवीर सिंह से बातचीत कर रहे हैं।’ बता दें कि नागराज राज कॉमिक्स का एक फेमस कैरक्टर है जिसे 80 के दशक में तैयार किया गया था। नागराज का यह किरदार 80 और 90 के दशक में बच्चों के बीच काफी पॉप्युलर था। नाना जा रहा है कि अगर यह फिल्म बनती है तो 2022 तक रिलीज होगी।
Source: Entertainment