उन्होंने जो अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है, फिलहाल उसके कैप्शन को लेकर चर्चा हो रही है। मंदिरा ने अपनी मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सिर्फ ब्लेज़र और नी लेंथ बूट में दिखाई दे रही हैं। अपनी इस तस्वीर के साथ उन्होंने बड़ा मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘सूट-बूट तो पहन लिया। पतलून कैसे भूले?’
बस तस्वीर पोस्ट करने की देरी थी कि लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया कि वह इस तस्वीर में काफी गॉरजस दिख रही हैं और ऐजलेस ब्यूटी कहकर कुछ ने पूछा कि उनकी उम्र क्यों नहीं ढलती।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदिरा आखिरी बार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ में नजर आई हैं, जिसका निर्देशन सुजीत ने किया है। बॉलिवुड में ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ , ‘इत्तेफाक’, ‘शादी का लड्डू’, ‘दस कहानियां’, ‘वोडका डायरीज़’, ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं मंदिरा।
Source: Entertainment