शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि दोनों दलों का ‘खून और हिंदुत्व’ एक है और उन्हें फिर एक साथ आकर सरकार बनाना चाहिए। इससे पहले मनोहर जोशी ने एक दिन पहले कहा था कि उनकी पार्टी और बीजेपी निकट भविष्य में फिर एक साथ आ सकते हैं। अब चंद्रकांत पाटील के एक तरफ से शिवसेना को खुला ऑफर दिया है।
पाटील ने कहा कि शिवसेना के लिए पहले भी दरवाजे खुले थे और आज भी खुले हैं। पाटील ने पुणे में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी और शिवसेना पिछले 30 वर्षों से सहयोगी हैं। दोनों दलों को सरकार मिलकर बनानी चाहिए थी, क्योंकि जनादेश इन्हीं दोनों दलों के पक्ष में था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मनोहर जोशी ने क्या कहा है, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें शिवसेना और बीजेपी के एक साथ आने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह होगा या नहीं।’ यह पूछने पर कि क्या शिवसेना के लिए दरवाजे अब भी खुले हुए हैं तो पाटील ने कहा कि उस समय भी दरवाजे खुले हुए थे। जोशी ने कहा, ‘छोटे मुद्दों पर लड़ने की जगह बेहतर है कि कुछ बातों को बर्दाश्त किया जाए। जिन मुद्दों को आप दृढ़ता के साथ महसूस करते हैं, उसे साझा करना अच्छा है। अगर दोनों दल साथ में काम करते हैं तो यह दोनों के लिए बेहतर होगा।’
उद्धव ठाकरे सही समय पर सही निर्णय लेंगे: जोशी जोशी ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि शिवसेना अब कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी। उद्धव ठाकरे सही समय पर सही निर्णय लेंगे।’ आपको बता दें कि दोनों दलों- बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बन पाने के चलते अलगाव हो गया था। इसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई।
इस बीच नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर भी दोनों दलों के बीच तल्खी पैदा हो गई है। शिवसेना की गठबंधन सरकार को बने करीब 2 हफ्ते हो रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि मतभेदों के चलते मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी नहीं हो पा रहा है। अटकलें यह भी जताई जा रही हैं कि अगर ढाई-ढाई साल के फॉर्म्युले पर बात बनती है कि महाराष्ट्र की सियासत फिर से करवट ले सकती है।
Source: National