रायपुर ,निकाय चुनाव 2019-प्रदेश सरकार के उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा रायपुर के ब्रह्मण (कंकाली) पारा वार्ड क्रमांक 44 की कांग्रेस प्रत्याशी रेखा तिवारी के चुनाव प्रचार हेतु पहुँचे एवं विभिन्न स्थानो पर कार्यालय का उद्घाटन भी किया सोहागा मंदिर,सत्यनारायण मंदिर,झूलेलाल मंदिर में पूजा अर्चना भी की। श्री लखमा ने कहा कि ब्राह्मण पारा वार्ड के निवास पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी है और वह जानते है कि जब प्रदेश में सरकार कांग्रेस पार्टी की है तो निगम और वार्ड में भी सरकार कांग्रेस की होने से विकास तेजी से होगा।श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस तेजी के साथ विकास के नित नये आयाम गढ़े है बिजली का बिल हाफ किया,छोटे भू-खंडों की रजिस्ट्री सुनिश्चित की,व्यपारी हितों का भी ध्यान रखा इसका सीधा लाभ आम लोगो को हुवा।श्री लखमा ने कहा कि ब्राह्मण पारा वार्ड में भी कांग्रेस प्रत्याशी रेखा विकास तिवारी भी पार्षद चुने जाने के बाद भूपेश सरकार के विकास की गंगा को हर गली में पहुँचायेगी।