भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें पहले वनडे के लिए चेन्नै पहुंचीं

चेन्नै
भारत और वेस्ट इंडीज की टीम एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये गुरुवार को यहां पहुंचीं। भारतीय टीम के कप्तान ने कुलदीप यादव ओर के साथ अपनी तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है जिसका कैप्शन दिया है, ‘चेन्नै पहुंच गए हैं।’

भारत की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद यहां पहुंची है। दूसरा वनडे 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम और और तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा।

इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन को 2-1 मात दी है। विंडीज टीम की कोशिश 50 ओवरों के प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने की होगी। टीम ने हालांकि टी20 सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण पर लगाम लगाने में नाकाम रहे। टीम को अनुभवी क्रिस गेल और आंद्रे रसल की कमी भी काफी खली।

भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 इंटरनैशनल में वेस्ट इंडीज को मात दी थी। हालांकि तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज मैच में जीत हासिल की थी। तीसरे टी20 इंटरनैशनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 20 ओवर में 240 रनों का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली की दमदार हाफ सेंचुरी लगाईं। भारत ने यह मैच 67 रनों से मैच जीता और सीरीज पर कब्जा किया।

इस दौरे के बाद जनवरी में श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरे पर लंकाई टीम तीन टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। सीरीज के बाकी मैच 7 और 10 जनवरी को खेले जाएंगे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *