भोपाल, 12 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक संगठन ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को असंवैधानिक करार देते हुए इसके विरोध में यहां बृहस्पतिवार शाम को प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश लोकतान्त्रिक अधिकार मंच के बैनर तले कुछ लोगों ने इस विधेयक की प्रतियाँ जलाकर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया और नारेबाजी भी की। इस मंच के समन्वयक विजय कुमार ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘यह विधेयक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य को कठमुल्ला-तंत्र में बदलने की घोषणा है।’’ उन्होंने कहा कि इस विधेयक का विरोध इसलिए तो करना ही चाहिए कि यह मुसलमानों के साथ अन्याय करता है। लेकिन साथ ही, इसका विरोध इसलिए भी करना चाहिए, क्योंकि यह विधेयक आज़ादी की लड़ाई और उसके प्रेरक मूल्यों के खिलाफ है।
Source: Madhyapradesh