श्री सिद्ध भैरव बाबा धाम कपसदा में आयोजित 23 वे तीन दिवसीय मेले का कल समापन हुआ।
रायपुर/12/12/2019/ श्री सिद्ध भैरव बाबा धाम कपसदा में आयोजित 23 वे तीन दिवसीय मेले का कल समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व धर्मस्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल थे। श्री अग्रवाल ने श्री भैरव बाबा धाम में आयोजित इस भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए उपस्थित जनों को शुभकामनाएं देते हुए समापन समारोह के मंच से उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी
की ईश्वर पर आस्था और विश्वास ही हमारे जीवन को सफल बना रहा है और यह हमारा धर्म ही है जो हमें जीने का सही मार्ग दिखाता है। हमें अपनी धर्म संस्कृति पर गौरव बोध होना चाहिए क्योंकि हिंदू सनातन धर्म ही है जो वसुधैव कुटुंबकम यानी विश्व को परिवार में कर उसके कल्याण की कामना करती है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सिद्ध भैरव बाबा धाम कपसदा शक्ति का केंद्र। क्षेत्र में इस दिव्य स्थान का प्रभाव स्पष्ट नजर आता है। मेरा सौभाग्य रहा है कि पिछले 4 वर्षों से मैं यहां आ रहा हूं। मंत्री रहते हुए लगभग 20 लाख के विकास काम यहा कराने का सौभाग्य मिला है।
उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की पावन माटी में माता कौशल्या का जन्म हुआ है। प्रभु श्रीराम भी वनवास के समय सर्वाधिक समय छत्तीसगढ़ के वनों में गुजारा है।
उन्होंने कहा कि अब देश में बदलाव की बयार चल रही है। शासक का आचरण धर्म अनुरूप होने के कारण धर्म की रक्षा हो रही है अधर्मी राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने में असफल होते जा रहे हैं। हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमें भी अपने धर्म संस्कृति को संरक्षित करते हुए आगे बढ़ना है ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक श्रेष्ठ भारत प्रदान कर सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अंजय शुक्ला, दीनानाथ शर्मा,सिद्ध भैरव बाबा धाम कपसदा के अध्यक्ष बलदाऊ राम साहू,दीपक शर्मा, चंद्रकांत, मूलचंद साहू,दुखुराम निषाद आदि उपस्थित थे।