मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के चोटी के स्क्वाश खिलाड़ी तीसरी एचसीएल एसआरएफआई इंडिया टूर पीएसए प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो यहां 17 दिसंबर से शुरू होगी। पीएसए चैलेंजर देश के विभिन्न शहरों में नौ टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार विलिंगटन स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले इस टूर्नामेंट में स्पेन, इटली, जापान, मलेशिया और स्काटलैंड सहित दस देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। पुरुष वर्ग में मिस्र के विश्व में 46वें नंबर के करीम अली फातही को शीर्ष वरीयता दी गयी है। भारत के महेश मनगांवकर को दूसरी और आदित्य जगताप को तीसरी वरीयता दी गयी है। महिलाओं में मलेशिया की राचेल अर्नाल्ड को शीर्ष वरीयता मिली है। सुनयना कुरुविला (चौथी वरीयता) और तन्वी खन्ना (सातवीं वरीयता) टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।
Source: International