संतकबीरनगर: प्रेमिका का शव लेकर थाने पहुंचा प्रेमी, शादी के दो दिन बाद ही भागी थी


जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शादी के दो दिन बाद ही प्रेमी के साथ ससुराल से भाग गई। बुधवार को प्रेमिका की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। इधर मायके और ससुराल वाले प्रेमी युवक पर युवती की हत्या कर देने का आरोप मढ़ दिए। पुलिस हरकत में आई तो देर रात प्रेमिका का शव लेकर प्रेमी थाने पहुंच गया। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अब आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस की नजर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिक गई है।

24 वर्षीय युवती की शादी अप्रैल 2019 में क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। युवती ससुराल जाने के दो दिन बाद ही मायके के रहने वाले अपने प्रेमी युवक के साथ भाग गई। इस मामले में ससुराल और मायके के लोगों ने प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिए थे लेकिन इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

इधर प्रेमी महुली क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के वहां प्रेमिका को लेकर रह रहा था। आरोप है कि प्रेमी युवक ने बुधवार की सुबह युवती की हत्या कर दिया। जब इसकी जानकारी युवती के मायके के लोगों को हुई तो वह धनघटा थाने पर पहुंच कर बेटी को मार डालने का आरोप गांव निवासी उस युवक पर लगाए। इधर सूचना पर पुलिस हरकत में आई और जरिए मोबाइल युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक से संपर्क की।

पुलिस के दबाव में प्रेमी देर रात प्रेमिका का शव लेकर थाने पर पहुंच गया। प्रेमी ने बताया कि प्रेमिका बीमार थी। बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई। प्रेमिका के शव को वह अपने गांव लाना चाहता था लेकिन पुलिस बीच में आ गई। एसओ रणधीर मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रेमी युवक पुलिस की हिरासत में है। पोस्टमर्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती के मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *