रायपुर, 29 अगस्त 2019/मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक कार्यकरिणी अध्यक्ष सुनील पटेल और संरक्षक ब्रम्हदेव पटेल के निर्देशन में तथा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुलेश्वर पटेल और कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ पटेल के मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर प्रदेश के सामाजिक युवाओं को संगठित करने के उद्देश्य से युवा प्रकोष्ठ की बैठक आगामी 1 सितम्बर को सवेरे 11 बजे से प्रदेश कार्यालय महामाई पारा स्थिति पटेल विद्या मंदिर रायपुर में आहूत की गई है।
युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी सामाजिक युवाओं को बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है। श्री पटेल ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी तथा सामाजिक बन्धुवों की जनगणना की डाटा तैयार करने के संबंध में चर्चा की जाएगी।उक्त जानकारी उपाध्यक्ष शंकर दयाल पटेल ने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।