इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर किए गए रूट

लंदनइंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो को टी-20 से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जिस टी-20 टीम का ऐलान किया, उसमें रूट का नाम नहीं है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अन्य खिलाड़ियों को भी परखना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रूट हालांकि टी-20 विश्व कप के लिए रणनीति का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है जबकि टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को दोनों टीमों में जगह मिली है।

इंग्लैंड ने पैट ब्राउन, मैथ्यू पर्किंसन, साकिब महमूद और टॉम बेनटन को पहली बार टीम में मौका दिया है। वनडे टीम से जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड को आराम दिया गया है, लेकिन टी-20 टीम में इन तीनों को रखा गया है।

वनडे टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेनटन, पैट ब्राउन, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, जोए डेनले, क्रिस जोर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किंसन, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स।

टी-20 टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, जोए डेनले, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *