जानिए किसे बोले कोहली, आपका टूर गाइड बनूंगा

नई दिल्ली
अमेरिकी फुटबॉलर ने भारतीय क्रिेकेट टीम के कप्तान को अपनी जर्सी भेजी है। नंबर तीन की यह हरी जर्सी पाकर कोहली बहुत खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने रसल को शुक्रिया भी अदा किया है।

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें हाथ में जर्सी पकड़े वह रसल का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। कोहली ने कहा, ‘बहुत शुक्रिया रसल। यह बहुत अच्छा तोहफा है। मैच जर्सी हमेशा काफी खास होती है। इस पर कुछ दाग भी हैं। इसे पाकर मैं बहुत खुश हूं।’

रसल ने जो शर्ट विराट को दी है उस पर नंबर तीन के बीच में उन्होंने लिखा है, ‘विराट आप महान खिलाड़ी हैं, मैं आपको लाइव खेलते देखना चाहता हूं। जब मैं भारत आऊं तो प्लीज मेरे टूर गाइड बनिएगा।’

कोहली ने आगे कहा कि जब आप भारत आएंगे तो शायद मैं आपका टूर गाइड बनूंगा जैसा कि आपने कहा है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘मैं जल्द ही आपके इस अहसान का बदले कुछ करूंगा। उम्मीद है कि हम जल्द ही मिलेंगे।’

इस पर रसल ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कायरा (रसल की पार्टनर) और मैं भारत आने को और आपसे और अनुष्का से मिलने को बेता ब हैं। मिलते हैं चैंप! रसल अमेरिका में नैशनल फुटबॉल लीग (अमेरिकी फुटबॉल) में सिएटल सीहॉक्स के लिए खेलते हैं।

कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। कोहली ने तीन मैचों में दो हाफ सेंचुरी बनाईं थीं। भारतीय टीम रविवार को तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। पहला मैच चेन्नै में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 18 और तीसरा व आखिरी मैच 22 दिसंबर को होगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *