विकास पाठक, वाराणसी
काशी नगरी में पहली बार का आयोजन होने जा रहा है। 15 दिसम्बर को संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में लगने वाले शाखा कुंभ में करीब बीस हजार शामिल होंगे। इसमें के साथ संकल्प दिलाया जाएगा साथ ही संघ की गतिविधियों से खासकर युवाओं को जोड़ने के अभियान का शुभारंभ होगा। इसे नए प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है।
काशी नगरी में पहली बार का आयोजन होने जा रहा है। 15 दिसम्बर को संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में लगने वाले शाखा कुंभ में करीब बीस हजार शामिल होंगे। इसमें के साथ संकल्प दिलाया जाएगा साथ ही संघ की गतिविधियों से खासकर युवाओं को जोड़ने के अभियान का शुभारंभ होगा। इसे नए प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से वाराणसी को दक्षिणी और उत्तरी जिले में बांट कर करीब 250 बस्तियों में 600 से ज्यादा नियमित शाखा का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी शाखाओं के पहली बार एक जगह पर आयोजन को शाखा कुंभ नाम दिया गया है।
इनमें बीएचयू के दो हजार शिक्षक और छात्र भी भाग लेंगे। तीन घंटे के कार्यक्रम में सभी शाखाएं अपने ध्वज के साथ एक घंटे का नियमित दैनिक कार्यक्रम करेंगी। इसके बाद नारी सुरक्षा का संदेश और संकल्प के साथ समाज के साथ जुड़ाव और मिलन कार्यक्रम होगा। दक्षिण के शाखा कुंभ को क्षेत्र प्रचारक अनिल जी व उत्तरी के स्वयंसेवकों को प्रांत प्रचारक रमेश जी संबोधित करेंगे।
Source: International