शादियों की दावत में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटते थे, फर्जी पत्रकार था सरगना, पकड़े गए

चंदौली
यूपी के चंदौली में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो शादी-विवाह में जाकर खाने में मिला देता था। इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों के गहने, पैसे व कीमती सामान लूटकर भाग जाता था। इनके पास से पुलिस ने लगभग डेढ़ किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है। पकड़े गए तीन जहरखुरानों में से एक भी है जिसके पास प्रेस लिखी गाड़ी व आई कार्ड मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के मुताबिक मुगलसराय स्थित फायर ब्रिगेड के सामने एक गाड़ी पर तीन संदिग्ध जाते हुए दिखे। जब पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो गाड़ी चलाने वाले शख्‍स ने खुद को पत्रकार बताते हुए धौंस जमाने की कोशिश की।

गैंग लीडर है फर्जी पत्रकार
पुलिस को जांच में तीनों के पास से 1.418 किलो अल्‍प्राजोलम गोलियां बरामद की हैं। पकड़े गए जहरखुरानों में कल्लू गुप्ता, विनोद कुमार व संजय गुप्ता सभी वाराणसी जिले के रहने वाले हैं। जिसमें कल्लू गुप्ता उनका गैंग लीडर है, पुलिस ने उसी के पास से फर्जी आई कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने उसके पास से जो गाड़ी बरामद की है उस पर भी प्रेस लिखा हुआ है।

खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटते थे
पुलिस ने बताया कि कल्लू गुप्ता पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे वाराणसी व चंदौली जिले में दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे चल रही शादी-ब्याह में अंदर घुसकर भोज्य पदार्थों में नशीला पदार्थ मिला देते थे। जिन व्यक्तियों पर उस नशे का असर होता था उनका मोबाइल पर्स गहने व कीमती सामान चुराकर भाग जाया करते थे। पकड़े गए कल्लू गुप्ता ने बताया कि उसने बनवा रखा था ताकि पुलिस उसे परेशान न करे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *