नागरिकता संशोधन कानून: अलीगढ़ मु्स्लिम विश्वविद्यालय में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

अलीगढ़
को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि परिसर के आसपास पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं और विश्वविद्यालय के सभी द्वारों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एएमयू के प्रवक्ता डॉ. राहत अबरार के मुताबिक विश्वविदयालय की वार्षिक परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हो रही हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन भी हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

एएमयू टीचर्स असोसिएशन के सचिव नजमुल इस्लाम ने बताया कि कार्यकारिणी की आपात बैठक शनिवार रात को आयोजित की गई है, जिसमें नागरिकता कानून पर आगे किस तरह से अपना विरोध दर्ज कराया जाए इस बाबत विचार विमर्श होगा। इस बीच जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात को इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थीं, उसे शुक्रवार रात को फिर से बहाल कर दिया गया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *