डायपर में क्रिकेटर, केपी ने पूछा- टीम में लोगे विराट?

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने डायपर में क्रिकेट खेलते एक बच्चे का विडियो क्लिप शेयर किया। उन्होंने साथ ही टीम इंडिया के कैप्टन को सवाल पूछा कि क्या वह इस बच्चे को अपनी टीम में शामिल करेंगे।

विडियो में एक छोटा बच्चा है जो घर में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहा है। डायपर पहना यह बच्चा ‘फ्रंट फुट’ पर शॉट खेल रहा है। उससे पीटरसन खासे प्रभावित हुए और विराट को टैग करते हुए उनसे सवाल किया।

पढ़ें,

पीटरसन ने लिखा, ‘विराट कोहली आप इसे अपनी टीम में शामिल कर लीजिए, क्या आप इसे टीम में चुनेंगे।’ इस पर विराट ने भी पीटरसन को जवाब देते हुए लिखा, ‘यह लड़का कहां से है, अविश्वसनीय।’

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी इस पर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ऐसा नहीं हो सकता। इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने इस पर जवाब लिखा। अभिजीत नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘वह हार्दिक पंड्या का छोटा वर्जन है।’ वहीं, प्रशांत नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘भारत में बहुत प्रतिभावान क्रिकेटर हैं। अभी जरूरत नहीं है।’

यह विडियो क्लिप करीब एक महीने पहले वायरल हुआ था, जब फॉक्स न्यूज ने इसे शेयर किया था। अब पीटरसन ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *