रणजी ट्रोफी: नमन ओझा को मध्यप्रदेश टीम की कमान

इंदौरअनुभवी क्रिकेटर पर भरोसा बरकरार रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी ट्रोफी टूर्नमेंट के शुरुआती दो मैचों के लिए मध्यप्रदेश की टीम की कमान सौंपी है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस प्रतिष्ठित घरेलू स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम 17 से 20 दिसंबर के बीच बड़ौदा से भिड़ेगी।

टीम दूसरा मैच 25 से 28 दिसंबर के बीच तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगी। उन्होंने बताया कि दोनों मुकाबले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे। रणजी ट्रोफी के शुरुआती दो मैचों के लिए मध्यप्रदेश की 16 सदस्यीय टीम में शुभम शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है।

टीम इस प्रकार है : नमन ओझा (कप्तान), शुभम शर्मा (उप कप्तान), अजय रोहेरा, आदित्य श्रीवास्तव, रमीज खान, रजत पाटीदार, यश दुबे, आनंद बैस, मिहिर हिरवानी, कुमार कार्तिकेय सिंह, ईश्वर पांडे, आवेश खान, कुलदीप सेन, गौरव यादव, हिमांशु मंत्री और गौतम रघुवंशी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *