भोपाल, 14 दिसंबर :भाषा: मध्यप्रदेश के सतना से भाजपा के सांसद गणेश सिंह के संसद में किये गये दावे कि संस्कृत बोलने से मधुमेह और कोलेस्टॉल कम रहता है, पर सोशल मीडिया में उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। गणेश सिंह के बयान पर एक व्यक्ति ने व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये वह हैं जो 130 करोड़ लोगों के लिये कानून बनाते हैं। इन पर दया करें।’’ एक अन्य ने ट्वीट किया, ‘‘यह विदेश भेजने लायक हैं। भाजपा सांसद गणेश सिंह असाधारण हैं और इन्हें तुरंत विदेश निर्यात कर देना चाहिये और वहां से कभी वापस न आयें।’’ सिंह ने संसद में गुरुवार को दावा किया था कि अमेरिका की एक अकादमिक संस्था के रिसर्च के मुताबिक प्रतिदिन संस्कृत भाषा बोलने से नाड़ी तंत्र को बढ़ावा मिलता है और इससे मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल कम होती है। संस्कृत विश्वविद्यालय के विधेयक पर बहस में भाग लेते हुए सिंह ने यह भी दावा किया था कि अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, नासा के एक शोध के अनुसार अगर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाए तो यह दोष रहित होगी।
Source: Madhyapradesh